Saturday, January 11, 2020

#युवादिवस पर संसद को आज़ाद करना है! -मंजुल भारद्वाज


युवा दिवस पर
संसद को आज़ाद करना है !

-मंजुल भारद्वाज

गेहूं को स्वयं
अपने को घुन से
अलग करना है
भेड़,भीड़,भ्रम के
चक्रव्यूह में फंसे
देशवासियों को स्वयं
संविधान की रक्षा करनी है
अब युवाओं को
देश की बागडोर
अपने हाथों में ले
अहिंसा के रास्ते
विकारी बहुमत से
संसद को आज़ाद करना है !





No comments:

Post a Comment