Tuesday, July 23, 2019

अंतर को समझिये -मंजुल भारद्वाज

अंतर को समझिये 
-मंजुल भारद्वाज 
आवाज़ और चीख़
पाखंड और भक्ति 
प्रतीक और प्रतिबद्धता
वचन और जुमला 
उपवास और उपहास 
देशप्रेम और राष्ट्रवाद 
लोकतंत्र और भीड़तन्त्र 
आस्था और धर्मान्धता 
विज्ञान और तकनीक 
बाज़ार और बाज़ारवाद
लाभ और लूट 
कला और नुमाइश 
के अंतर को समझिये 
जनता जनार्दन!
...
#मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment