इस तस्वीर के अपराधी
वो लोग हैं
जिन्होंने संविधान सम्मत
भारतीय होने के बावजूद
संविधान और लोकतंत्र की पीठ में छूरा घोंप कर
पल पल झूठ बोलकर
सत्य को तार तार करने वाले प्रधानमन्त्री ने
भारत को पाषाण युग में पहुंचा दिया
या
मनुष्यता और प्रकृति विरोधी
वर्णवाद के विकार पर टिके
अन्याय,दमन और शोषण वाले
हिन्दू राष्ट्र की तस्वीर !
-मंजुल भारद्वाज
No comments:
Post a Comment